LIC का निजिकरण नहीं - LIC IPO

LIC के निवेशक एवं उनका लाभांश सुरक्षित हैं
LIC के अभिकर्ता एवं ग्राहक सुरक्षित हैं

LIC का निजिकरण नहीं

इस वर्ष के बजट में केन्द्र सरकार द्वारा LIC के IPO को बाजार में लाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि LIC एक सरकारी बीमा कम्पनी है एवं इसकी पूर्ण 100% हिस्सेदारी सरकार के पास है। IPO का मतलब यह कतई नहीं है कि LIC को पूर्ण रूप से बेचा जा रहा है या अब LIC सरकारी नहीं रहेगी, इसका 8-10% मालिकाना हक शेयर्स के रूप में पब्लिक को दिया जा रहा है। इससे LIC पहले की तरह सरकारी ही रहेगी और हमारे बीमा विक्रय पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एक सरकार देश की विभिन्न योजनाओं के लिए अपने कोष के लिए पैसा जुटाती है इसके लिए उसके पास कई विकल्प होते हैं वर्तमान में सरकार ने इस विकल्प को चुना है। चिंता की बात यह है कि यह मौका 1956 के बाद प्रथम बार आया है एवं इससे निश्चित रूप से भविष्य में यह विनिवेश की हिस्सेदारी बढ सकती है एवं एक बार LIC में यह रास्ता खुलने के बाद, आने वाली सरकारें भी इसी रास्ते पर चलेंगी। प्राइवेट बीमा कंपनियों का पूर्व में ही प्रारम्भ से ही शेयर IPO में विनिशेवित हैं। हमें बाजार में इस बात को गर्व के साथ रखना है कि आज विक्रय वाहिनी एवं ग्राहकों के विश्वास के कारण ही हम आने वाले बाजार के सूत्रधार हैं।

समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं अभिकर्ता संगठनों के द्वारा सरकार के इस कदम का विरोध किया जा रहा है एवं निश्चित रूप से सरकार के पास और भी विकल्प थे धन जुटाने के लेकिन एक आसान रास्ता सरकार द्वारा चुना गया। पुरजोर प्रयास हम सभी का होगा कि LIC की स्वायत्तता पर कोई आंच नहीं आए एवं भविष्य में ज्यादा सरकार के कदम इस ओर न बढें। हम सबको ग्राहकों के हितों के प्रति चिंतित होने की कतई आवश्यकता नहीं हैं उनके सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। हम एक विक्रेता हैं एक तरफ हमें इस कदम का विरोध भी करना है और हमारी विक्रय शक्ति और कस्टमरों के विश्वास को बनाए भी रखना है। हमारी पहले की तरह सरकारी सोविनियर गारन्टी अब भी सुरक्षित है। अतः किसी प्रकार के संस्था के प्रति दुश्प्रचार में अपनी भागीदारी नहीं रखें और निगम को मजबूत करने हेतु सकारात्मक माहौल का निर्माण करना हम सब LICIANS की सामूहिक जिम्मेदारी है ताकि बदलती हुई परिस्थितियों में हमारे और ग्राहकों के बीच तारतम्य बना हुआ रहे। इस बात का लाभ निजी कम्पनीयों द्वारा हमारी विक्रय शक्ति को कम करने के लिए प्रयास एवं प्रयोग में लिया जाएगा। 

6 comments:

  1. Heartily appreciate your contribution Because that is unbeatable informative content. Buy LIC from the best lic agent in Delhi

    ReplyDelete
  2. Great blog with a profound explanation. As an Insurance consultant, I personally believe everyone must devote some minutes to these types of blogs for gaining knowledge about all the policies and also to be aware of doing any mistakes while purchasing new insurance or policy. You all can contact Ali Asgar, one of the
    top LIC advisors in Delhi
    , for consultation or for buying the Post office or LIC policies in and around Delhi. Contact : 8588884976

    ReplyDelete







  3. thanks for posting interesting blog with us .....
    Post Office Bal Jeevan Bima protects the policyholder’s offspring from the age of 5 to 20. Under the Post Office Children Policy, a total of 2 kids could be covered.
    Acquire The Best Post Office Children Policy At AliAsgar

    ReplyDelete
  4. Great post, thanks. I invite you to learn more about our company by visiting our website, click LIC Advisor in Ghaziabad

    ReplyDelete
  5. Great post! I invite you to explore our website to learn more about our company, click LIC agents in Faridabad

    ReplyDelete

Powered by Blogger.